धमतरी। अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे 44 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबीर द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना कर एवं मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम चारभाठा में आरोपी गजानंद वर्मा अपने मकान के पीछे बाड़ी के पीछे छोपड़ी नुमा शेड में छुपाकर रखा था जिसको घेराबंदी कर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखा 24 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एम एल भरा हुआ सीलबंद कुल 4.320 बल्क लीटर कीमती करीबन 1920/- रूपये एवं 20 पौवा गोवा जिप्सी शराब प्रत्येक में 180-180 एम एल भरा हुआ कुल 3.600 बल्क लीटर कीमती 2600/- रूपये कुल जुमला कीमती 4520/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड मे अप. क्र. 69/24 धारा 32 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।