कानून में प्रदत्त अधिकारों व योजनाओं के संबंध में भी दी गई जानकारी

धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर 8 मार्च से 11 मार्च तक चार दिवसीय महिला सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति, नारी के सम्मान की’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल कॉलेज एवं गांव में जाकर महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक किया गया है।
साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में प्रसिद्धि प्राप्त महिलाओं, महिला समाज सेवी संस्था के पदाधिकारियों एवं महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करने हेतु प्रेरणा देने वाली मातृ शक्तियों व परिजनों को सम्मानित किया गया। जिसमें डीएसपी. श्रीमती रागिनी मिश्रा एवं शक्ति प्रभारी एवं महिला आरक्षकों व शक्ति टीम के द्वारा धमतरी जिले के विभिन्न स्कूल जैसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शंकरदाह धमतरी, प्रथम अरोरा प्रशिक्षण केंद्र कुरूद,थाना मेचका के ग्राम अर्सीकन्हार, थाना केरेगांव द्वारा ग्राम कुम्हड़ा में एवं फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज लिमतरा में,थाना रुद्री द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर रुद्री सिहावा के अंतर्गत ग्राम खुरावड़ में एवं सिहावा के ग्राम पंचायत बानगर में, थाना दुगली द्वारा थाना भखारा द्वारा शासकीय विद्यालय देवरी, तथा अन्य कई नक्सल प्रभावित गांवों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम कराया गया साथ विभिन्न प्रतियोगिता कभी आयोजन किया गया जैसे रंगोली, चित्रकला, कविता पाठ इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत में जाकर चली थाना लगाकर उन्हें महिला संबंधी अपराधों पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी गई पुलिस के प्रति जनमानस में व्याप्त भय को दूर करने का प्रयास किया गया। एवं भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम को करने तथा जनमानस तक पहुंचाने हेतु धमतरी पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।
आज के समापन कार्यक्रम में विभिन्न समाज सेवी रोटरी क्लब,यूथ हॉस्टल,कृति फाइन आर्ट्स एवं पुलिस विभाग की महिलाएं बाईक एवं स्कूटी जनजागरूकता रैली में शामिल थी जिसको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर मकई चौक से रवाना किया गया जो शहर के विभिन्न जगहों से होते हुए पुलिस लाईन धमतरी में समाप्त हुआ। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के समापन विभिन्न रोटरी क्लब,यूथ हॉस्टल,कृति फाइन आर्ट्स,इग्ज़ैक्टफ़ाउंडेशन,सरस्वती शिशु मंदिर रुद्री एवं अन्य संस्थानों,स्कूलों के छात्राओं, महिलाओं को गिफ्ट एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एवं कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं सीइओ. जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव द्वारा भी महिलाओं जवं बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिये और संतुष्ट किया गया।

Leave a Comment

Notifications