धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज शाम जिले के धान खरीदी केंद्र भटगांव एवं सोरम का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रारंभ होने से पूर्व की गई तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पीयूष तिवारी सहित संबंधित अधिकारी साथ थे ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्रों में पंजीकृत किसानों की संख्या, उपलब्ध बारदाने की स्थिति एवं अनुमानित धान खरीदी की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्रों में किसानों के लिए पेयजल, शौचालय, बिजली, नमी मापक यंत्र, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सभी मूलभूत सुविधाएं पूर्व से ही सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसानों को टोकन कटवाने या धान विक्रय में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि मंडी बोर्ड द्वारा धान भंडारण हेतु चबूतरे का निर्माण कर लिया गया है तथा पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान संभावित समस्याओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि खरीदी प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्थिति में किसानों को कठिनाई न हो। साथ ही उन्होंने ‘टोकन तुहर दुआर’ ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, ताकि किसान अपने घर बैठे ही टोकन प्राप्त कर सकें और सहजता से धान विक्रय कर सकें।



