धमतरी। धमतरी। गौरव ग्राम कंडेल के साहू समाज भवन में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डेरहू राम साहू, गणेश प्रसाद साहू, काशीराम साहू, मोनेश कुंमार, रामेश्वर साहू, चन्द्रहास साहू, खोवा राम साहू, केपी साहू, धर्मेंद्र साहू, पवन साहू, गोपेश साहू और जगदीश राम साहू उपस्थित थे।
नि: शुल्क कोचिंग क्लास 5 मई से
जिला साहू समाज धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू के निर्देशानुसार और झिरिया साहू परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष डेरहू राम साहू के मार्गदर्शन में कंडेल में 5 मई से नि: शुल्क कोचिंग क्लास लगाई जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए झिरिया परिक्षेत्र के 28 ग्रामों के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी अपना पंजीयन ग्रामीण अध्यक्ष के पास करा सकते है।