तेंदूपत्ता तोड़ने गए दंपत्ति पर हाथी का हमला, पति ने पेड़ पर चढ़ बचाई जान तो पत्नी की हुई मौत

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी के केरेगांव वन परिक्षेत्र 108 के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोकाल में आज गुरुवार से तेंदू पत्ता तोड़ना प्रारंभ हुआ है। सुबह 6-7 बजे सभी ग्रामीण तेंदू पत्ता तोड़ने जंगल गए थे। सब अलग अलग बंट कर तेंदूपत्ता इकट्ठा कर रहे थे। इसी गांव के रहने वाले दंपत्ति सुरेखा बाई और पति कीर्तन सूर्यवंशी भी अलग हिस्से पर तेंदू पत्ता इकट्ठा कर रहे थे। तभी पीछे से हाथी ने हमला बोल दिया, जिस पर दोनो पति पत्नी भागने लगे ।
पति कीर्तन तो अपनी जान पेड़ पर चढ़ कर बचाने में कामयाब रहा, पर पत्नी दौड़ते वक्त गिर गई और हाथी से बच नहीं पाई हाथी ने सुड से पकड़ पहले पटका और फिर पैरो से कुचल कर महिला को मौत के घाट उतार दिया, हाथी के जंगल की तरफ जाने बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन अमले को दी जिनके पहुंचने पर करवाई जारी है। ग्रामीण इस मौत से दहशत में है और उन्हें रोजी रोटी के आलावा हाथियों के आतंक का डर सताने लगा है अभी वहां कितने हाथी है पता नहीं चल पाया है।

Leave a Comment

Notifications