धमतरी। मंगलवार की सुबह एक ट्रक अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम देमार की ओर से गुजर रहा था तभी एक अन्य बोलेरो वाहन ने ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया हादसे में ट्रक, नाली निर्माण में लगे मजदूरों के समीप जा पलटा। जिसमे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फेल गई, वहीं सूचना पर अर्जुनी पुलिस व स्टाफ मौके पर पंहुचकर ट्रक को सीधा कर आगे की आवश्यक कार्रवाई मे जुट गयी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप है पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है जो कि बचेली क्षेत्र की बताई जा रही है।




