कुरूद। नगर साहू समाज कुरूद के तत्वाधान में गुरुवार को चंडी मंदिर से सामाजिक भवन के नवनिर्मित मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी,बड़े- बुजुर्ग,माता बहने ,बच्चे आदि शामिल हुए । इस दौरान कर्मा माता की मनभावन मूर्ति से सजी इस भव्य शोभायात्रा में आस्था भक्ति चरम पर थी।सभी ने कुलदेवी के सम्मुख समाज की खुशहाली की कामना की अर्जी लगाई।
इसी तरह आज केनाल रोड़ स्थित सामाजिक भवन के नवनिर्मित मंदिर में कुलदेवी संत माता कर्मा की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रखा गया है। जिसकी शुरुआत आज कलश यात्रा से हुई। अक्षय तृतीया के दिन सुबह 9 बजे से विधिवत मूर्ति स्थापना ,प्राण प्रतिष्ठा और प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।इसकी तैयारी मे सामाजिक बंधु जुटे हुए है।