धमतरी जिला ब्राह्मण समाज का गठन, राधेश्याम मिश्रा बने अध्यक्ष

धमतरी । ब्राह्मण समाज जिला धमतरी की बैठक गत दिनों रिसाई माता मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें धमतरी जिले के कुरूद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा तहसील के सदस्य शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जिले के समस्त ब्राह्मणों को संगठन से जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान चलाने एवं धमतरी ब्राह्मण समाज का चुनाव कराने हेतु बैठक में उपस्थित सदस्यों ने डॉक्टर अनंत दीक्षित के अध्यक्षता में एक तदर्थ समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।

जिसमे अध्यक्ष पद पर राधेश्याम मिश्रा, उपाध्यक्ष पद पर पी व्ही पराड़कर एवं विनोद कुमार पांडेय, महासचिव पद पर भूपेंद्र मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र श्रोती का मनोनायन किया गया है। उक्त सभी पदाधिकारी का दायित्व दिसंबर माह के पूर्व चुनाव संपन्न होने एवं नए पदाधिकारी के प्रभार ग्रहण करते तक रहेगा । यह जानकारी ब्राह्मण समाज के महासचिव भूपेन्द्र मिश्रा द्वारा दी गई।

Leave a Comment

Notifications