धमतरी। जिले के ग्राम मुजगहन,पोटियाडीह, कलारतराई,परसतराई के मंदिरों में चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी 5340 रूपये एक घंटा,एक कलश,लोटा और घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना ग्राम मुजगहन, पोटियाडीह, कलारतराई, परसतराई के मंदिरों में चोरी की घटना घटित हुई थी, जिस पर अर्जुनी थाना में धारा 457,454,380,34 भादवि. कायम कर विवेचना में लेकर पता साजी की जा रही थी। इस दौरान थाना अर्जुनी तथा सायबर सेल की टीम ने मुखबिर सूचना एवं पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूपेश रात्रे, प्रीतम सोनी, गजराज नेताम, तुरेंद्र बघेल, सुनील साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 5340 एक घंटा, एक कलश लोटा, तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल क्रमांक CG 05AP 0192 को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।