बिजली बंद: इस वजह से सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, देखें किस तारीख को कहां रहेगी बिजली बंद

प्रदीप साहू @ नगरी। जिले के उपसंभाग नगरी अंतर्गत विद्यमान 33 के. व्ही. और 11 के. व्ही. लाइनों का मानसून के पहले रखरखाव व मरम्मत कार्य किया जाना है, जिसके चलते इन तिथियों को उन क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद, बाधित रहेगी,देखें सूची किस दिन कहां बिजली बंद रहेगी।

Leave a Comment

Notifications