विहिप और बजरंग दल ने दिया मातृशक्ति को सुदृढ़ करने दुर्गावाहिनी का प्रशिक्षण

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला धमतरी की बहनो द्वारा दुर्गावाहिनी का प्रशिक्षण प्रान्त द्वारा आयोजित वर्ग जिला बालोद में लिया जा रहा है जिसमें कुल 300 बहने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।प्रान्त की संयोजिका सुश्री पूजा जैन और बालोद जिले के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता जी के नेतृत्व में प्रान्त के निर्देश पर यह आवासीय आयोजन किया गया है, धमतरी जिले की बहनों का भी प्रशिक्षण में उत्साह वर्धन करने के लिए धमतरी जिला कार्यकारिणी से सन्दीप अग्रवाल, दीपक सिंह ठाकुर, रामचंद्र देवांगन, डाकेश्वर साहू, मानव जी,योगेंद्र साहू, भी बालोद पहुंचे एवम प्रशिक्षु बहनों से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।कार्यक्रम में प्रशिक्षिकाओ से बातचीत पर बताया गया कि बहनों को युद्ध कला, दण्ड चलाना, तलवार बाजी और रायफल चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ में उनके व्यक्तित्व विकास के लिए बौद्धिक सत्रों का भी आयोजन लगातार किया जा रहा है।बहनों को यह प्रशिक्षण अपने क्षेत्रों में जाकर सभी बालिकाओं को देने हेतु एवम संगठन के विस्तार हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है।नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से इस तरह का प्रशिक्षण हर गाँव और वार्डों में लगाने की योजना बनाई जा रही है, जहाँ ये बहने बतौर प्रशिक्षिकाओ की भूमिका निभाएंगी।जिला अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने बहनों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया, रामचन्द्र देवांगन ने बहनों को नारी शक्ति को राष्ट्र शक्ति का प्रतीक कहा, जिलाकार्यकारी अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ठाकुर जी द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित बालोद जिला टीम को गौ वंश संरक्षण एवं धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कदम उठाने हेतु प्रेरित किया गया, राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था से भी उपरोक्त कार्य में सहयोग लेने हेतु बात की गई, एवम धमतरी जिले से लगे हुए क्षेत्र जैसे पुरूर, बालोद गहन, गुरुर,कुलिया, कनेरी,में धर्मांतरण एवं गौवंश संरक्षण की दिशा में कार्य करने हेतु कहा एवम धमतरी जिले के बजरंगी भाइयों का भी कार्य में सहयोग देने का वचन दिया।राष्ट्रवाद की विचारधारा का अनुसरण कर सनातन संस्कृति ,संस्कार, धर्म की स्थापना, करना यही हम सबका लक्ष्य है ।

Leave a Comment

Notifications