महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू, सिन्हा नगर पंचायत तुमगांव के नगर अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राकेश चंद्राकर, भाजपा तुमगांव सिरपुर मंडल अध्यक्ष नगर उप अध्यक्ष पप्पू पटेल के नेतृत्व में नगर पंचायत तुमगांव के जनप्रतिनिधियों, भाजपा के कार्यकर्ता गण आदि सभी ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से महासमुंद सर्किट हाउस में सौजन्य मुलाकात की ओर सभी जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत तुमगांव के शासकीय अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तरी अस्पताल बनने सिटी अस्पताल बनने और सभी इलाज सम्बंधित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जिससे नगर पंचायत तुमगांव सहित पूरे आस पास के आम जनता को इलाज समन्धित सभी सुविधाएं मिल सके और बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज तुमगांव शासकीय अस्पताल में किया जा सके जिससे लोगों को दूर जिला अस्पताल में न जाना पड़े और सभी ईलाज तुमगांव अस्पताल हो किया जा सके जैसे अनेक मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक जी के नेतृत्व में किया गया जिस पर शीघ्र ही सभी मागों को पूर्ण करने की बात मंत्री जी द्वारा कही गई सीटी अस्पताल यदि तुमगांव में बन जाएगा जो नगर और आस पास को लोगो को बहुत सुविधा होगी इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलामंत्री पार्षद धर्मेन्द्र यादव द्रोणाचार्य साहू डोमार पटेल भुनेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे
राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दीपावली की दी शुभकामनाएं
Hamar Dhamtari
महिलाओं को दीपावली से पूर्व मिली खुशियों की नोटिफिकेशन
Hamar Dhamtari
राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 4 से 6 नवंबर तक
Hamar Dhamtari