राज्यपाल को बस्तर के गोंचा पर्व के लिए आमंत्रण

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में आरण्यक ब्राह्मण समाज बस्तर संभाग जगदलपुर के प्रतिनिधियों ने समाज के अध्यक्ष श्री ईश्वरनाथ खंबारी के नेतृत्व में सौजन्य भेंट की। उन्होेंने बस्तर के प्रसिद्ध गोंचा पर्व में शामिल होने के लिए राज्यपाल को आमंत्रण दिया। इस अवसर पर हेमंत पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, सुदर्शन पाणिग्रह भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बस्तर में गोंचा पर्व भगवान श्री जगन्नाथ व देवी सुभद्रा और दाउ बलराम के रथ यात्रा का पर्व है। इस पर्व को प्रति वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से लेकर एकादशी तक पूरे 27 दिनों तक बस्तर वासियों के द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है।

राज्यपाल हरिचंदन से की तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पदाधिकारियों ने फोरम के ईस्ट जोन के उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद जैन के नेतृत्व में सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया तथा फोरम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया।

Leave a Comment

Notifications