धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिले में अवैध प्लाटिंग माफियाओं का जाल तो पूरे जिले में फैला है लेकिन रूद्री, करेठा,भटगांव एरिया में मनमाने तरीके से अवैध प्लाटिंग हुई है और 5 लाख एकड़ की जमीन की कीमत अब 1करोड़ से भी ऊपर है कारण है अवैध प्लाटिंग और प्रशासन की रास्ता तोड़ू कार्यवाही बस l
अब इसके दूसरे पहलू पर नजर मारते है हर ग्राम पंचायत में अध्यक्ष ,सचिवों की भूमिका बहुत मायने रखती है किसी भी गांव में छोटा सा भी अतिक्रमण हो इनकी नजरो से बच नहीं सकता तो रूद्री करेठा,भटगांव और आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियो को ये लगानी जमीनों पर अवैध प्लाटिंग दिख क्यों नहीं रही और अगर दिख रही है तो मुखदर्शक क्यों बने हुए है क्यों की गांव के किसान के पास खेत है तो जीवन है और अगर इसी तरह अवैध प्लाटिंग होती रही तो बचेगा क्या साथ ही उस खेत के आजू बाजू के सारे पेड़ कट रहे है परियावरण का क्या ,,इसका मतलब सीधा है दाल में कुछ काला नही पूरी दाल ही काली है। प्रशासन भी बीच बीच में कारवाई करता रहता है मगर रास्ता तोड़ू और मुरूम जप्त वाली बस और जायदा जोश में रहा तो मीडिया को भू माफिया पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा ,,लेकिन जरूरत पड़ी तब लेकिन सवाल वही है कब , जब पूरी लगानी जमीनों पर भू माफिया का राज होगा तब , जब एक एक पेड़ काट दिए जाएंगे तब, जब हर तरफ सिर्फ अवैध प्लाटिंग नजर आएगा तब, आखिर कब, कार्यवाई तो उन चुप्पी साधे जन जन के रखवालों और सिर्फ भाषण बाजी करने वालो पर भी होनी चाहिए जो इसमें लिप्त हैं।
