
रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने आज राजधानी रायपुर के डीडी नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत मौलश्री पौधा का रोपण किया। इस मौके पर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं वा शिक्षकगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।