ज़िले में चलाया जा रहा स्टॉप डायरिया अभियान

धमतरी। ज़िले में स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान डायरिया की रोकथाम, सफ़ाई और ओ आर एस से अपना ध्यान रखने की समझाइश मितानिन घर घर जाकर दे रही हैं। इसके साथ ही दीवार लेखन के ज़रिए भी लोगों को समझाइश दी जा रही है।
बच्चों को दस्त होने पर ओ आर एस और अतिरिक्त तरल पदार्थ तब तक दें जब तक दस्त रुक न जाए, स्वच्छ पानी, पौष्टिक भोजन का सेवन करने, बच्चों को स्तनपान कराने, साबून से हथों को अच्छी तरह से धोने इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इसके अलावा बच्चा अधिक कमजोर होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Comment

Notifications