nahasamund: नायाब तहसीलदार से कोर्ट परिसर में मारपीट, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद जिले के झलप क्षेत्र के नायाब तहसीलदार युवराज साहू के साथ उनके ही कोर्ट में राजस्व मामले को लेकर मारपीट कर दी गई है। जिसके बाद से नायाब तहसीलदार और तहसीलदारों में भरी आक्रोश देखा जा रहा हैं। नायाब तहसीलदार से हुई मारपीट के बाद आक्रोशित नायाब तहसीलदार और तहसीलदारों ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर 7 बिंदुओं पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नायाब तहसीलदारों और तहसीलदारों ने ज्ञापन में कहा है कि लगातार मारपीट जैसे हिंसक घटनाएं घटित हो रही है। बिना सुरक्षा के काम कर पाना संभव नहीं है।
मामला महासमुंद ब्लॉक के झलप क्षेत्र का है जहां नायाब तहसीलदार अपने कार्यालय में सरकारी कामकाज कर रहे थे। इसी बीज जसप्रीत सरदार कार्यालय में घुस कर नायाब तहसीलदार झलप युवराज साहू के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई कर दिया है। जिसके बाद से नायाब तहसीलदारों और तहसीलदारों में आक्रोश है। कलेक्टर प्रभात मलिक को 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंप कर मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक सामूहिक सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।

Leave a Comment

Notifications