रायपुर। सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामग्री को बरामद किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अलग-अलग तरह की समाग्री बरामद की है. बरामद सामग्री में काली वर्दी, कॉमबेट वर्दी, कटर व्हील, वायरलेस सेट, रिमोट स्वीच, वायर बण्डल, मच्छरदानी, जूते, लूंगी, सेलो टेप, प्लास्टिक ड्रम, सोल्डर मशीन, स्वीच बोर्ड, लाईटर, मेडिसिन, कैल्कुलेटर, नक्सल साहित्य, बैटरी, बेल्ट लाल कपड़ा और रेडियो शामिल हैं।
मिली अनुसार कांकेर और कोण्डागांव के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला कांकेर और कोण्डागांव की डीआरजी बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस टीम ने कुदालवाही पहाड़ी की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन किया और नक्सलियों के डेरा से भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की।