दो प्रकरण में तीन आरोपियों से 243 पौवा शराब जब्त

धमतरी। दो प्रकरण में तीन आरोपियों से 243 पौवा देशी मशाला शराब पुलिस ने जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत 26030 रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही बिक्री रकम 4900 रूपये और मोटर साइकिल भी जब्त किया है।

थाना कुरुद को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम नारी का ललित राम साहू अपने पास कपडे के थैला एवं बैंग में शराब रखकर ग्राम नारी गोंडवाना सामुदायिक भवन के पास शराब बिकी कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी एवं सायबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को 1 पीले सफेद रंग का कपडे का बैग में अवैध रूप शराब रखकर बिकी करते पकड़ा गया।
उनसे कब्जे से कुल 210 पौवा देशी मसाला एवं प्लेन शराब 37.800 लीटर शराब कीमती 22,400/- रू एवं बिकी रकम 4900/- रूपया जुमला कीमती 27,300/- रू मिलने पर मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर अपराध सदर धारा पाये जाने पर अपराध क्र.321/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

दूसरी कार्यवाही
मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम भरदा रोड अमृत राईस मिल के पास 02 व्यक्ति को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 ए के 8233 से अवैध रूप से शराब रखकर बिकी करने ले जाने की सूचना पर थाना कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को मोटर सहित 1 बैग में अवैध रूप शराब रखकर बिकी करने ले जाते पकड़ा गया ।
उनसे कब्जे से कुल 33 पौवा देशी मसाला शराब 5.940 लीटर शराब कीमती 3630/- रूपये एवं मोटर सायकल कमांक सीजी 05 ए के 8233 कीमती 40,000/- रू जुमला कीमती 43630/- रूपये मिलने पर मौके पर कार्यवाही कर अपराध सदर धारा पाये जाने पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपीणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

आरोपी 
(01) ललित राम साहू पिता स्व बिसाहू राम साहू उम्र 44 वर्ष साकिन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी।
(अप. क्र. 322/24) के आरोपी गण-:

(01). लक्की चन्द्राकर पिता भूषण चन्द्राकर उम्र 23 वर्ष साकिन भैसमुंडी थाना कुरूद जिला धमतरी

(02). लीलाराम ध्रुव पिता स्व संतोष ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन बजरंग चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी

Leave a Comment

Notifications