विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से मिली कुरुद विधानसभा को कई सौगात

धमतरी। क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासो से कुरुद विधानसभा को एक बड़ी सौगात मिली है।अनुपूरक बजट 2024-25 मे जिला धमतरी के कुरूद में नवीन पशुपालन के क्षेत्र मे दुग्ध शीतलीकरण केंद्र,मिल्क कूलर इकाई, मिल्क टैंकर वाहन एव अधोसंरचना कार्य 295 लाख की लागत से स्थापना। वहीँ शिक्षा के क्षेत्र मे जिला धमतरी के कुरुद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 प्राथमिक शाला का पूर्व माध्यमिक शाला में 143 लाख की लागत से उन्नयन कार्य को स्वीकृति मिली है।धमतरी जिला के नगर पंचायत कुरूद में शासकीय शिक्षा बीएड , एवं बीए एलएलबी 5 वर्षीय,नवीन शासकीय महाविद्यालय की 100 लाख की लागत से स्थापना होंगी। जिला धमतरी विकासखंड कुरुद अंतर्गत ग्राम शिर्री मे 50 लाख की लागत से नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। शासकीय गुरु घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद एवं महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नात कोत्तर महाविद्यालय भखारा के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत हुई है।

Leave a Comment

Notifications