भखारा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी।जिससे प्रेरित होकर लोग वृक्षारोपण कर इस अभियान को वृहत बना दिया है। इस अभियान से प्रेरित होकर ग्राम बोरझरा में शाला प्रबंधन समिति ने प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला प्रांगण में अशोक, पीपल, नीम, आम,करंज,कदम जैसे फलदार एवम् छायादार पौधों का रोपण किया।
हेड मास्टर खुशराज सिंह सोन ने शाला प्रबंधन समिति के द्वारा रोपे गए पौधों की देखभाल की ज़िम्मेदारी स्कूल में गठित इको क्लब को दी। इस अवसर पर माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेश यादव,उपाध्यक्ष हेमा साहू,शिक्षाविद राजेश रात्रे,प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हुबलाल साहू,उपाध्यक्ष नंदनी साहू एवं शिक्षाविद नारायणलाल सिन्हा,हेडमास्टर खुशराज सिंह सोन,प्रधान पाठक कुबेर राम साहू,शिक्षक योगेंद्र साहू,एम.डी.मानिकपुरी, एम.के.साहू,नरेश साहू,देवलाल साहू,लिकेश साहू,सदस्य निर्मला रात्रे,दिलेश्वरी साहू,प्रभा सेन,शारदा रात्रे,अश्वनी साहू,चंद्रहास यादव,नुकेश साहू,भीषम यादव,भानु साहू मौजूद रहे।