शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। अलग अलग स्थानों पर शराब बेचने वाले 3 आरोपियों को थाना कुरुद एवं थाना नगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 42 पौवा देशी प्लेन शराब, कच्ची महुआ शराब 12 लीटर, मोटर साइकिल एवं बिक्री रकम 300 रूपये जब्त किया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KW 3479 में अवैध रूप से शराब लेकर ग्राम छाती की ओर से सेनचुवा की ओर जाने वाले है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम सेनचुवा मोड NH 30 नहर नाली के पास घेराबंदी कर एक काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KW 3479 में दो व्यक्ति छाती की ओर से सेनचुवा की ओर जाते हुये दो व्यक्ति केवलकृष्ण देव साहू एवं चंदन ध्रुव को पकड़ा। जिनके कब्जे से एक काला रंग का पिट्ठू बैग में 42 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्रमांक CG 04 KW 3479 को जब्त कर लिया।

वहीं एक अन्य मामले में नगरी पुलिस को भम्रण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब वार्ड क्रमांक 05 जंगलपारा नगरी में प्लास्टिक जरकीन में रख लोगों को अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सुचंना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कन्हैया ध्रुव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 लीटर लगभग हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब जब्त किया।

Leave a Comment

Notifications