71 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। ग्राम कोपेडीह में कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 71 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 7100 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 300 रूपये भी जब्त किया है। थाना भखारा ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना भखारा पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोपेडीह निवासी राजू बघेल अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर राजू बघेल को 8 प्लास्टिक सफेद रंग के जरकिन में अवैध रूप से शराब बिकी करते पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 नग 10-10 लीटर वाली सफेद रंग के प्लास्टिक जरकिन में 10-10 लीटर शराब भरी हुई एवं 1 नग 10 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन में 1 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त किया।

Leave a Comment

Notifications