रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन 12 अगस्त को कोरबा जिले में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री देवांगन सुबह 9.45 बजे चारपारा कोहड़िया कोरबा से घंटाघर चौक, कोरबा के लिए रवाना होंगे। मंत्री श्री देवांगन 10 बजे कोरबा के घंटाघर चौक में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री देवांगन इसके पश्चात एनटीपीसी जमनीपाली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित पोषण आहार कार्यक्रम, अपरान्ह 3 बजे मेडिकल कॉलेज भूलसीडीह में आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा 4.20 बजे आईटीआई रामपुर स्थित राजू बिहार में आयोजित कार्यक्रम भाग लेेने के पश्चात चारपारा कोहड़िया जाएंगे और वहां से संध्या 5 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे रायपुर आएंगे।
जमा पूंजी बेटे के शादी में हुआ खर्च, मकान बनाना था असंभव
Hamar Dhamtari
kurud : देवी मंदिरों में जगमगाए आस्था के दीप
Hamar Dhamtari
कुरूद में गरबा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Hamar Dhamtari