चेस इन स्कूल्स के तहत 3000 से अधिक बच्चों को शतरंज का निशुल्क प्रशिक्षण हेतु हेमंत खूंटे का हुआ सम्मान
महासमुंद @ मनीष सरवैया। खेल के क्षेत्र में उकृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों को विविध खेल गतिविधियों के लिए मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में दयाल दास बघेल (खाद्य,नागरिक,आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,छत्तीसगढ़ शासन ) द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों खिलाड़ियों में महासमुंद एवं राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे को चेस इन स्कूल्स के तहत 3000 से अधिक बच्चों को शतरंज का निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए, सोनिया बंदे को नेशनल चैंपियनशिप,ओजस्वी चंद्राकर को नेशनल नेटबॉल में पदक जीतने पर, आयुष निर्मलकर को नेशनल जूनियर हैंडबाल, एस एम इमरान व तबस्सुम को नेशनल मिनीगोल्फ मिक्स डबल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के जीतने लिए, तिलक चंद साहू व देवेंद्र दीवान को इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में पदक व मेरिट में आने हेतु सम्मानित किया गया। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले जिला के सम्मानित प्रतिभावान खिलाड़ियों को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह के इस खास मौके पर कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के साथ मंच पर महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह व जिला पंचायत सीईओ एस आलोक भी उपस्थित थे।