मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। शासकीय अस्पताल बागबाहरा मे आज ऑपरेशन के दौरान एक महिला के अंडाशाय में गांठ बन गया था जिसे आज बागबाहरा शासकीय अस्पताल मे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेवेन्द्र साहू एवं उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन कर सफलता पूर्वक निकाला गया जिसका वजन लगभग 3.36 किलोग्राम है ब्लॉक के इस छोटे से हॉस्पिटल मे आये दिन डॉक्टरों के मेहनत ने नया कीर्तिमान रचा है एवं वही विगत दिनों महासमुंद जिले मे एक कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर रेवेन्द्र साहू जी को उनके उत्कृष्ठ उपचार हेतु माननीय टंकराम वर्मा राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के हाथों सम्मानित भी किया गया था कही न कही यहां के डॉक्टरों का इलाज व सेवाकार्य हम शहर व क्षेत्रवासियो को गौरन्वित करता है डॉ. रेवेन्द्र साहू व उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई।