धमतरी । छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े गंगरेल बांध यानी रविशंकर जलाशय का छह रेडियल गेट खोलकर महानदी में पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है,बताया जा रहा है कि बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा और बढ़ सकती है,पानी डिस्चार्ज करने के कारण सुरक्षा के लिहाज से तटीय इलाके में बसे कई गांव के ग्रामीणों को अलर्ट भी जारी किया गया है।
गौरतलब है कि बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में गरज,चमक के साथ तेज मूसलाधार बारिश हो रही है, लिहाजा सभी नदी, नाले उफान पर है। वहीं अच्छी बारिश होने की वजह से जिले के सभी गंगरेल, दुधावा, सोंढूर और मुरूमसिल्ली बांध में अच्छी जल भराव हुई जिसके चलते बांध से पानी छोड़ा जा रहा है,वहीं मुरूमसिल्ली बांध में 100 फीसदी पानी भरने के कारण एशिया का इकलौता ऑटोमेटिक सायफन सिस्टम गेट भी करीब दो वर्ष बाद खुल गया है।