
कुरुद। ग्राम परखंदा में भगवान बलराम जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम जिला कार्यकारणी एवं ब्लाक उपाध्यक्ष रमन लाल साहू, ब्लाक अध्यक्ष हिमेंद्र साहू के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर रमन लाल साहू और हिमेंद्र साहू ने किसानों को भगवान बलराम जयंती क्यों मनाना चाहिए और संगठन के फायदे को बताया जिससे किसान जागरुक होकर संगठन से जुड़े, जिससे किसानों को फ़ायदा मिल सके.