Dhamtari : चयन सूची की गई वेबसाईट पर अपलोड

धमतरी। एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु अम्ब्रेला योजना ’’मिशन शक्ति’’ की शुरूआत की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय हब के संचालन के लिए संविदा के 8 पदों की पूर्ति हेतु कुल 702 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। पात्र/अपात्र की सूची जारी करने के बाद जिले को प्राप्त 37 दावा-आपत्ति का निराकरण चयन समिति द्वारा किया गया है। इसकी सूचना अभ्यर्थियों को प्रदाय करने के लिए जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in में सूची अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Comment

Notifications