मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। निर्वाचन अधिकारी तुला राम, गजानंद धी घ्र स्कार प्रांतीय संगठन मंत्री ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में देव संस्कृति स्कूल में सर्व प्रथम भारत माता,भगवान बलराम , दंतोपंत ठेगड़ी की तेल चित्र की पूजा अर्चना,जयकारा,किसान संघ के नारों से गुंजायमान किया गया।
उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ,सदस्यों का सम्मान किया गया परिचय दिया गया। जिसमे महासमुंद,बागबाहरा,पिथौरा,बसना चारो ब्लाक से 62 सदस्यों की उपस्थिति रही । जिलाध्यक्ष कुबेर गिरि गोस्वामी द्वारा विगत 3वर्षों के गतिविधियों की जानकारी दी तथा कार्यकाल समाप्ति की घोषणा की गई तथा निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया।
निर्वाचन अधिकारी तुला राम,गजानंद द्वारा किसान संघ की विस्तार से गतिविधियों ,संगठन के कार्यों,पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों को पूरा करने हेतु आवश्यक जानकारी दी।फिर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर जिलाध्यक्ष पद हेतु नाम आमंत्रित कर प्रस्तावक व दो समर्थक आमंत्रित किए जिसमे पूर्व जिलाध्यक्ष कुबेर गिरि गोस्वामी महासमुंद से और धनंजय साहू बागबाहरा से दो उम्मीदवार घोषित किए गए। उपस्थित संघ के समस्त सदस्यों ने दोनो अनुभव ,वारिस्तता के आधार कुबेर गिरि को जिलाध्यक्ष एवम धनंजय साहू को जिला मंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे निर्वाचन अधिकारी ने भी मंजूरी दी।
कुबेर गिरि गोस्वामी महासमुंद को जिलाध्यक्ष और धनंजय साहू जिला मंत्री घोषित करते हुए पूरा टीम 21सदस्यों की जानकारी मांगने पर टीम में अनेकों विभाग के अनुसार से सभी पांचों तहसील से नाम इस प्रकार आया बृज लाल साव,बंशीधर साव,यशवंत चंद्राकर, प्रेसन साहू,भुनेश्वरी साहू,अर्जुन साहू ,सुरेंद्र ध्रुव,पायल साहू,जितेंद्र चंद्राकर,रूपेंद्र साहू,संजय चंद्राकर,राजेंद्र वैष्णव ,शरद प्रधान, मया राम,जय कृष्ण गोपाल,कृष्ण कुमार साहू आदि का नाम प्रस्तावित हुए जिन्हे विभागों को दी जावेगी।निर्वाचन अधिकारी ने एक सप्ताह का समय देते हुए पांचों तहसील,जिला की गठन की सूची जमा करने का निर्देश देते हुए।आगामी 15 एवम 16 अक्तूबर को प्रांतीय कार्यकारिणी गठन अधिवेशन में सम्मिलित होने रोहणी पुरम रायपुर सरस्वती शिक्षण संस्थान रायपुर में आमंत्रित किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंत्री को आगामी 3वर्षों के कार्यकाल की कामना गतिविधियों का संकल्प हेतु तिलक चंदन लगाकर उद्बोधन के लिए क्रमशः आमंत्रित किया।
संबोधन में दोनो पदाधिकारी आपस में मिलजुलकर किसानों की समस्याएं दूर करने हर माह के बैठक ग्राम स्तर में 01ब्लाक स्तर में 05जिला स्तर में 10 तारीख में शामिल होकर निवारण का प्रयास करेंगे प्रांत के निर्देशानुसार कार्य करने का वचन दिए।
अंत में जिलाध्यक्ष कुबेर गिरि गोस्वामी ने किसान संघ का ध्वज उतरकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
उपस्थित सदस्यों में चारो ब्लाक से प्रमुख रूप से शत्रुहन साहू, रोमांतक गिरि,चेतन साहू,दुलेश्वर साहू, सुंदर साहू, बरातू साहू,रेखराम पटेल,संतोष साहू,दिनेश प्रताप सिंह,कीर्तन साहू,कुंदन साव,गणेश राम ,दिन बंधु देवांगन,हीरादेव,जीवराखन,पुरुषोत्तम,छन्नू लाल ,राधेश्याम साहू आदि प्रमुखता से अपने अपने विचार रखे। मिडिया प्रभारी व प्रचार प्रमुख कृष्ण कुमार साहू ने दी ।
जमा पूंजी बेटे के शादी में हुआ खर्च, मकान बनाना था असंभव
Hamar Dhamtari
kurud : देवी मंदिरों में जगमगाए आस्था के दीप
Hamar Dhamtari
कुरूद में गरबा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Hamar Dhamtari