धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में जल की महत्व को समझाने धमतरी कलेक्टर ने कोई कमी बेसी तो नही छोड़ी है लेकिन इतने बड़े कार्यक्रम में जहां लोक लुभावन स्वयंभू स्टार लोगों को आमंत्रित कर चमक धमक दिखाने में जिला प्रशासन जुटा है और जल के महत्व को दर्शाना चाहता है इसमें कोई दोराय नहीं की कलेक्टर की मनसा धमतरी छेत्र का विकास ही है लेकिन इस चमक धमक के बीच धमतरी के छेतरीय लोग जो अवसर ढुंढ रहे थे वो सपना कई लोगों का टूटता नजर आ रहा है क्यों की इतने बड़े कार्यक्रम में हर किसी को जगह मिल पाना मुनासिब नहीं है पर जिस जगह की विकास की डोर जिला प्रशासन ने सम्हाली है उस छेत्र के लोगो को ही इसका लाभ नहीं मिल पायेगा तो ये कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन एक्सप्रेस कहलाए क्यों की इस आयोजन से इतने लोग जुड़ चुके है की जिनकी आशाएं सिर्फ इस कार्यक्रम को सफल देखने की है। ये स्टार प्रचारक जल के महत्व को कितना समझते है ये तो वही जाने लेकिन स्थानीय लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जिला प्रशासन के इस आयोजन के आभारी है, ये जल जुगार कार्यक्रम हमारे जिले की नई पीढ़ी के लिए नया आयाम स्थापित करेगा।