धमतरी। मोटर सायकिल में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहे दो आरोपियों को भखारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 18 बाटल अंग्रेजी बटवाइजर बियर जब्त किया है। जिसकी कीमत 4500 रूपये बताई जा रही है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकिल को भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुर्रा के शराब भट्ठी से शराब निकालकर शराब बिकी करने हेतु ले जा रहा है । सूचना के आधार पर ग्राम कुर्रा चौक के पास आ रहे याम्हा मोटर सायकल को रोककर शराब रेड कार्यवाही कर दिनेश ठाकुर के कब्जे से 18 बॉटल अंग्रेजी बटवाइजर बियर जब्त किया गया। वहीँ आरोपी प्रवीण वर्मा के पास से याम्हा एफजेड मोटर सायकल क्रमांक CG 07 BK 3230 जब्त किया । आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।