धमतरी पुलिस,दुगली थाना स्टॉफ ने ग्राम बेधवापथरा के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बच्चों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज थाना प्रभारी दुगली एवं स्टॉफ द्वारा ग्राम बेधवापथरा के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम बेधवापथरा के प्राथमिक, मिडिल स्कूल के बच्चो को पर्यावरण, पेड़ पौधों का हमारे जीवन में महत्व,ट्रैफिक नियम, ग्रामवासी व दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के कर्मचारियों के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता अभियान की थीम पर चित्रकारी,पेटिंग, निबंध लेखन, स्लोगन की प्रतियोगिता ली गई। प्रतियोगिता में अच्छे पेंटिंग एवं चित्रकारी निबंध लेखन,स्लोगन में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ईनाम वितरण कर किया गया पुरुस्कृत किया गया।

थाना प्रभारी दुगली श्री टूमन लाल डडसेना, सउनि.प्रकाश नाग, प्रआर. पुरन साहू आरक्षक गोकुल राम सिन्हा, घनश्याम साहू, वेद प्रकाश सुर्यवंशी काईश टंडन का स्वच्छता एवं पर्यावरण अभियान में जागरूकता हेतु विशेष योगदान दिए।

Leave a Comment

Notifications