धमतरी। जिले के धमतरी नगरी मुख्यमार्ग पर दलदली के पास आज दोपहर दो बजे के आसपास दो बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि दो लोग घायल हो गए! घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक चालक धमतरी की तरफ से नगरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान दलदली के पास पीछे की ओर से आ रहे बाईक चालक नगरी निवासी संजय गिरी ने टक्कर मार दी। टक्कर से 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।