कुरूद में माता की विसर्जन यात्रा, भक्ति और आस्था का जनसैलाब उमड़ा

कुरूद। कुरूद में आज मां आदिशक्ति जगदम्बे भवानी की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सेवा गीतों और धुमाल-डीजे के साथ सांग-बाणा में थिरकते हुए माता के प्रति भक्ति और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
आज संजय नगर,सरोजनी चौक ,पुराना बाजार ,थाना चौक ,नया बाजार,पुरानी मंडी ,इंदिरा नगर,शंकर नगर ,धोबनी पारा और सूर्य नमस्कार चौक आदि स्थानों पर विराजित माता रानी की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। माता की विदाई देर शाम तक जारी रही और नगर के पारंपरिक जलशन तालाब , नया तालाब,वृंदावन सरोवर, पचरीपारा तालाब, धोबनी तालाब में अंतिम पूजा अर्चना के साथ विदाई हुई।
वहीं विभिन्न समितियों ने विदाई की इस बेला में शंकर नगर द्वारा हैरतअंगेज अखाड़ा और नया बाजार चौक द्वारा माता के सभी रूपों को हनुमान जी द्वारा झूला झुलाने की झांकी आकर्षण का केंद्र रही और शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता।

Leave a Comment

Notifications