रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भाजपा ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के साथ ही भाजपा ने असम, केरल, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
सुनील सोनी ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की। दुर्गा कालेज रायपुर से छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। इसके बाद पार्षद रहे। 2003 से 2010 तक दो बार रायपुर के महापौर रहे। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे।