धमतरी। घुरने की मामुली सी बात को लेकर युवक की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल मुजगहन तालाब में मिले तैरती लाश की डुबने से मौत नहीं हुई थी। गांव के ही ही दो व्यक्तियों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेन्द्रपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अमितपुरी गोस्वामी 31 अक्टूबर को घर से अकेला निकला था। उसका शव ग्राम मुजगहन आबादीपारा नयातालाब में तैरता मिला था, जिसके सिर बांये मस्तक भाग में चोट का निशान है। जिस पर बीएनएसएस कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी दीपांशु उर्फ दीप साहू एवं विकास कुमार साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें दोनों आरोपियों ने युवक की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक के घुरने की बात को लेकर दोनों में लड़ाई हुई, जिस पर दोनों ने मिलकर मृतक के सिर पर प्राणघातक पत्थर से वार किया। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये पत्थर को आरोपी दीपांशु उर्फ दीप साहू से जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।