कुरुद। मनभावन रंगोली ,जगमगाते दिए और फूटते फटाखो की गूंज के बीच धूमधाम से कुरूद नगर में दीपावली का पर्व मनाया गया। रोशनी के इस महाउत्सव की तिथि को लेकर हो रहे असमंजस के बीच कुछ लोगों ने गुरुवार को तो कुछ शुक्रवार को यह त्यौहार मनाने लगे। इस बीच कुरूद बाजार एक बार फिर से शुक्रवार को गुलजार रहा ।जहां नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने विभिन्न वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। मिट्टी के दिए , कलश,नांदी , बताशा ,मिठाई सहित पूजन सामग्री की अच्छी खासी बिक्री हुई। वहीं मैरिज ग्राउंड में लगे फटाखा बाजार में भी रंग बिरंगे आतिशबाजी से भरपूर फटाखों को लेने लोगों में उत्साह बना रहा।
दीवाली के दिन बड़ी संख्या में लोगों ने विधिवत रूप से महालक्ष्मी की घरों में पूजा आराधना करके लोगों ने एक दूसरे को मिलकर प्रसाद बांटते हुए और फटाखे फोड़कर पर्व का जश्न मनाया।