धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं यातायात स्टॉफ द्वारा सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने, सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पैदल पेट्रोलिंग कर गैरेज संचालकों को समझाईश दी गई।
रत्नाबांधा चौक से अंबेडकर चौक तक स्थित गैरेज के संचालकों द्वारा गैरेज में आने वाले वाहन को मार्ग में खड़े कर देने से मार्ग बाधित होने के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, जिसे देखते हुए पैदल पेट्रोलिंग कर गैरेज संचालकों को समझाईश दिया गया, कि अपने वाहनों को गैरेज के अंदर रखे, गैरेज के बाहर रोड किनारे वाहन खड़े नही करने निर्देशित किया गया। साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस गैरेज संचालकों को निर्देशित करता है, कि आपके गैरेज में मरम्मत हेतु आने वाले वाहनों की मरम्मत गैरेज के अंदर करें साथ ही मार्ग में खड़े जर्जर वाहनों को मार्ग से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखें। निर्देशों के पालन नही किये जाने पर गैरेज संचालकों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।