Dhamtari: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आयोजित होगी वाक-इन-इंटरव्यू

धमतरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय धमतरी अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु दिनांक 10 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर, 19 दिसंबर, 23 दिसंबर, 26 दिसंबर,30 दिसंबर 2024 और 01 जनवरी 2025, 03 जनवरी 2025 एवं 04 जनवरी 2025 को पदवार प्रति दिवस सुबह 8 बजे से वाक इन इंटरव्यू का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-धमतरी (छ०ग०) में आयोजित किया गया है।

वाक इन इंटरव्यू के संबंध में विस्तृत जानकारी व दिशा निर्देश कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला धमतरी छ०ग० के सूचना पटल पर एवं धमतरी जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in में देखी व डाउनलोड की जा सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक ने बताया कि भर्ती के संबंध में अन्य किसी माध्यम से अलग से सूचना नहीं दी जायेंगी।

Leave a Comment

Notifications