पर्वतारोहण के लिए नगरी पहुंची 200 छात्राएं

नगरी। सरस्वती शिशु मंदिर के तीन जिले धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद के 200 छात्राएं बालिका शिक्षा शिविर और पर्वतारोहण के लिए पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम थी। विशेष अतिथि महेंद्र नेताम सरपंच एवं अध्यक्ष स्काउटस एवं गाइड्स संघ नगरी, सुरेश साहू अध्यक्ष और चेलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष शिशु मंदिर पालक समिति, जीवन नाहटा शिशु मंदिर पालक समिति, आरके चंद्रा प्राचार्य सिंगपुर थे।

सभी छात्राएं श्रृंगी ऋषि दर्शन, पर्वतारोहण, महानदी, सप्त ऋषि क्षेत्र भ्रमण के लिए सिहावा पहुंची। जनपद अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से काम नहीं है। संस्कार शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर की पहचान है।

Leave a Comment

Notifications