Dhamtari : पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात शाखा का किया आकस्मिक निरीक्षण

SHARE:

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा आज यातायात शाखा धमतरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात में उपलब्ध संसाधनों का भौतिक सत्यापन कर सही तरीके से रख रखाव करने के साथ ही उपयोग करने निर्देशित किया गया। स्टॉक रूम, सी.सी.टी.व्ही. रूम, सड़क सुरक्षा सेल का अवलोकन किया गया।

तदुपरांत यातायात में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी का बैठक लेकर यातायात संबधी दिशा निर्देश दिये जिसमें यातायात व्यवस्था बनाने के लिए निरंतर पेट्रोलिंग करते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों का चिन्हांकन कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने, कार्ययोजना बनाकर कार्य करने निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर चलने वाले वाहन चालकों, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, नो पार्किंग में खड़े करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से अधिक से अधिक कार्यवाही कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान यातायात के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से विभागीय एवं निजी समस्याओ के संबंध में चर्चा कर किसी प्रकार से समस्या होने पर निराकरण करने आश्वासन दिये हैं।

Join us on:

Leave a Comment