नगरी। गंजीर परिवार की डॉ. चंचल साहू को आर्मी (मेडिकल) में कैप्टन पद पर पोस्टिंग मिला है। वे हितेश और तारिणी साहू के पुत्र है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खम्मन लाल गंजीर, कौशल प्रसाद साहू, श्यामलाल दीवान, राघवेंद्र वर्मा, डीएस ध्रुव ने शुभकामना प्रेषित की है।