धमतरी। मगरलोड ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आज विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें निम्न मांग है
01. मगरलोड, मेघा, कुरूद मार्ग महानदी में आगमन हेतु वैकल्पिक रास्ता तत्काल बनाई जाए
समस्या: – आवागमन 21सितंबर से अब तक पूर्णतः बंद है जिससे पढ़ने वाले बच्चों ,आमजन एवं व्यापारियों को 35.40किलोमीटर अधिक दूरी तय करने से काफी तकलीफॉ की सामना करना पड़ रहा है एवं मेघा मगरलोड की व्यवसाय चरमरा गया है
2. मगरलोड भरदा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे कुछ दिन सेअंग्रेजी शराब दुकान के साथ देशी शराब भट्टी संचालित हैं उसे तत्काल बंद किया जाए ।
समस्या: – क्योंकि व्यस्त मार्ग है पढ़ने वाले बच्चों एवं महिलाओं का आना जाना हमेशा रहता है साथ ही वहां पर हॉस्पिटल भी संचालित है शराब दुकान के पास स्टेट हाइवे सड़क पर हमेशा भीड़ बना रहता है तथा शराब प्रेमियों द्वारा अभद्र एवं असलिल टिप्पणी करते देखा गया जिसके कारण माताऐं बहने बहुत परेशान रहती है व्यस्ततम मार्ग होने के कारण कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है
3. धान की पूरा राशि का भुगतान एकमुस्त प्रदान किया जाए
4. हम आपसे मांग करते हैं कि उपरोक्त आमजन की मांगों को तत्काल पूर्ण किया जाए मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड़ के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम के लिए बाध्य होगा।