Dhamtari : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25, जिले में अब तक 11 लाख 25 हजार 515 क्विंटल से अधिक का समर्थन मूल्य पर धान खरीदी

धमतरी। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले के 100 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से अब तक कुल 25 हजार 731 पंजीकृत किसानों से कुल 11 लाख 25 हजार 515 क्विंटल 60 मिलोग्राम धान का उपार्जन किया गया, जिसकी 259.53 करोड़ रूपये है। आगामी खरीदी दिनांक 29 नवम्बर के धान खरीदी के लिए 3 हजार 178 किसानों का टोकन एक लाख 45 हजार 94 क्विंटल 40 किलोग्राम धान खरीदी हेतु जारी किया गया है।

Leave a Comment

Notifications