रायपुर। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ में परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के जयंती के उपलक्ष्य में 18 से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर रणवीर शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।