धमतरी। लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कम्प्यूटर हार्डवेयर कोर्स में तत्काल बैच प्रारंभ होनी है। कौशल हेतु आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ इच्छुक हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त कौशल प्रशिक्षण के लिए पंचायत क्षेत्र के युवाओं के चयन हेतु 18 दिसम्बर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक ग्राम पंचायत भवन गंगरेल में शिविर का आयोजन किया जाएगा।




