अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली एवं रूद्री पुलिस ने नव वर्ष पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने ली मीटिंग

धमतरी। 31 दिसंबर नव वर्ष पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु धमतरी पुलिस,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी रूद्री द्वारा शहर के होटल संचालक,लॉज, रिसार्ट मालिक एवं प्रबंधकों की पुलिस कार्यालय धमतरी में बैठक का आयोजन किया गया था।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, निरी.राजेश मरई एवं थाना प्रभारी रूद्री उनि.अमित बघेल द्वारा होटल संचालक,लॉज, मालिक, रिसार्ट मालिक एवं प्रबंधकों से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही बैठक में नव वर्ष के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध की गई है। आपातकालीन संपर्क: – आपात स्थिति में निकटतम थाने, कंट्रोल रूम धमतरी (94791-92299), या डायल 100,112 पर संपर्क करें।
सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन पर प्रतिबंध:: सार्वजनिक स्थानों, होटलों और ढाबों पर शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन और परोसने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सभी नागरिकों से अनुरोध:: नए साल का स्वागत एवं खुशियां, नियमों का पालन करते हुए मनाएं और पुलिस का सहयोग करें। यह सुनिश्चित करें कि आपका उत्सव सुरक्षित और आनंदमय हो।

Leave a Comment

Notifications