धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने ई-ऑफिस क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर वेरनदत्त एक्का को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर 70490-04111 है। इसी तरह जिला प्रचायत के प्रोग्रामर हितेश सिन्हा और सहायक प्रोग्रामर सामान्य निर्वाचन अखिलेश आहूजा को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है। बता दें कि सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए एक जनवरी 2025 के पूर्व सभी विभागों में ई-ऑफिस क्रियान्वयन करने का लक्ष्य रखा गया है।