सिर्री। ग्राम सिरसिदा निवासी आशा ताई ठोकने का स्वर्गवास 29 दिसंबर को हो गया। वे सुधाकर राव ठोकने की धर्मपत्नी थी और संजय ठोकने, रवीन्द्र ठोकने व नमिता म्हाडिक की माता थी। वह काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी, जिनका अंतिम संस्कार ग्राम सिरसिदा के मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें समाजजन एवम ग्रामीण शामिल हुए।